सारा ने लिखा खत तो फोटोग्राफर्स हो गए दीवाने

फिल्म केदारनाथ की रिलीज अब बहुत करीब आ चुकी है, ऐसे में फिल्म की हीरोईन सारा अली खान और हीरो सुशांत सिंह राजपूत फिल्म प्रमोशन में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। इस फिल्म में सारा ने जहां एक हिंदू लड़की का किरदार निभाया है तो वहीं सुशांत मुस्लिम लड़के के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि सैफ अली खान की बेटी सारा फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं, इसलिए यह मूवमेंट उनके लिए तो कुछ ज्यादा ही खास है। ऐसे में सारा और सुशांत जब टीवी शो बिग बॉस 12 के सेट पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की और उनके जरिए दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की जबरदस्त कोशिश की। इस बीच सारा ने सलमान की पहली फिल्म के बारे में भी पूछा इस पर सलमान ने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया और कहा कि उनकी पहली फिल्म तो ऐसी थी कि वो नहीं चाहते थे कि वह चले, लेकिन उसके बाद क्या हुआ यह तो सभी जानते हैं। सलमान ने सारा से कहा कि वो अब अपनी पहली फिल्म के बारे में सोचें कि वो कैसी होने वाली है और वो क्या चाहती हैं। बहरहाल इस बीच जो सारा और सुशांत ने सलमान खान के साथ मस्ती की वह दर्शकों को खासी पसंद आई। यहां बात हम सारा के एक और फन की बात कर रहे हैं जोकि कम ही हीरो-हिरोइन करते हैं। दरअसल सारा ने एक खत अपने कैमरामेन को लिखा है, जिसे लेकर फोटोग्राफर्स काफी भावुक हैं। सही मायने में सारा ने फोटोग्राफर्स को अपने हाथों खत लिखकर अपना फैन बना लिया है। सारा ने खत लिखकर फोटोग्राफर्स को कॉफी पर इनवाइट किया है। इसके साथ ही तमाम कैमरामैन का उन्होंने शुक्रिया भी अदा किया, क्योंकि पहली फिल्म आने से पहले ही उन्होंने बहुत अटेंशन जो दिया। अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ की अभिनेत्री सारा के इस खत को एक फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है, जिसे जबरदस्त लाइक मिल रहे हैं। फोटोग्राफर्स को भी इस बात की बेहद खुशी है कि सारा ने उनके लिए भी वक्त निकाला और यह खत लिखा। बहरहाल इसी हफ्ते रिलीज हो रही केदारनाथ बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है अब सभी की निगाहें उस पर टिक गई हैं।