राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (26 नवंबर 2018)

मेष -कारोबार में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है, लगातार हो रहे नुकसान में कमी आएगी, वाहन खरीदने की रुपरेखा बन सकती है | अनाथ बच्चों के लिए सहायता करे.
वृष -प्रियजन के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, दूसरी तरफ पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से आप चिंतित रहेंगे. मुसीबत देखेगे | मन में घबराहट न पाले
मिथुन- आपनी प्राथमिकताओं में बदलाव का प्रयास करें, कई उलझनों से छुटकारा मिल सकता है, नयी योजनाओं का निर्माण करें.| प्रत्येक पहलूओं में विचार करें.
कर्क -आज का दिन उतर -चढाव भरा होगा ,कड़ी मेहनत के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिलेंगी, काम में मन नहीं लगेगा.| छबि सुधारें की कोशिश करें.
सिंह - अधिकारीगण आपके मन-मान्य कार्यशैली का विरोध करेंगे , आपके तीखे बोल वचनों से अनावश्यक विवाद में पड़ेगे. | सबकी सुने फिर काम करे .
कन्या -पारिवारिक कलह के चलते मानसिक परेशानियाँ बनेगी , परिवार में बढती मांगों की, पूर्ति न करने में असमर्थ महसूस करेंगे.| साधन जुटाना होगा .
तुला - समय पर फैसला न लेने से , फलदायी योजना हाथों से निकल सकती है ,अपने आपको अकेला महसूस करेंगे | अपने काम में मन लगाये.
वृश्चिक - आकस्मिक घटनाये आपको मुसीबत में डाल सकती है. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के वजह से आप विचलित रहेंगे | चौकन्ने बने रहे
धनु- तरक्की की राह में आगे बढेगा , जोखिम उठाने की बजाय चतुराई से कम ले, समय पर काम पूरा करें , सफलता मिलेगी | बुजुर्गों का आशीर्वाद जरुर ले
मकर- आप लोगों के बीच अपनी छबि सुधरने की कोशिश करे, आ रही बाधाओं का निराकरण तत्काल करें , अन्यथा क़ानूनी विवाद संभव है.| निर्णय सटीक लेना होगा .
कुम्भ - मनोरंजनादी में समय बीतेंगा , पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात होगी, मंगलीक कर्यों की योजना बनेगी, विवाह योग संभव.| सकारात्मक सोच रखे
मीन - लापरवाही से पुरानी बीमारी उभर सकती है , सकारात्मक तरीके से सब संभलने की कोशिश करें, बाधा दूर होगी .| स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.