कांग्रेस ने तय किया टिकट वितरण का फॉर्मूला, राजस्थान में उड़ी नेताओं की नींद

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशी चयन के लिए तय किए जा रहे मापदंडों ने दावेदारों की नींद उड़ा दी है। स्क्रीनिग कमेटी ने पूर्व सांसदों, लगातार दो बार चुनाव हारने वाले नेताओं और दागी दावेदारों को टिकट नहीं देने का निर्णय लिया है। लगातार दो दिन तक चली स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में तय किया गया कि जीतने योग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा, इसमें उम्र और जाति का बंधन नहीं होगा । कमेटी ने 175 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है ।
पार्टी 52 नेताओं को पहले ही चुनाव की तैयारी के संकेत दे चुकी है। ये वे नेता हैं, जिन्हें टिकट दिया जाना तय है। स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में 30 हजार से अधिक मतों से हारे दावेदारों को भी कुछ अपवाद को छोड़कर टिकट नहीं देने की चर्चा हुई । हालांकि, इस बारे में निर्णय नहीं हो सका है। स्क्रीनिग कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप नीचे से कार्यकर्ताओं की राय और सर्वे रिपोर्ट में आए संभावित दावेदारों के नामों पर विशेष ध्यान दिया। ये नेता हो सकते हैं दौड़ से बाहर अगर नए मापदंड पूरी तरह से लागू हुए तो कई पूर्व सासंद विधानसभा टिकट की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
इस निर्णय से पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सीपी जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी और पूर्व सांसद महेश जोशी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे । चर्चा है कि ये सभी नेता खुद के टिकट के लिए लॉबिग कर रहे हैं। दो बार चुनाव हारने वाले नेताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन ममता शर्मा, डॉ. बीडी कल्ला, रिछपाल मिर्धा, डॉ. सीएस बैद, रामचंद्र सराधना, आलोक बेनीवाल, संयम लोढा, रमेश खिची, दीपचंद खेड़यिा, बनवारीलाल शर्मा, विक्रम सिह शेखावत, लक्ष्मण मीणा, गिरीश चौधरी, गोपाल बाहेती, खुशवीर सिह जोजावर और नईमुद्दीन गुड्डु टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं।
स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में ये हुए शामिल स्क्रीनिग कमेटी अध्यक्ष कुमारी शैलजा, शाकिर सनादी, ललितेश त्रिपाठी के साथ ही पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी बैठक में शामिल हुए । स्क्रीनिग कमेटी की एक और बैठक होगी । इसके बाद प्रत्याशियों के नामों की सूची अंतिम मुहर लगाने के लिए कांग्रेस संसदीय बोर्ड में भेजी जाएगी ।