जसलीन के पिता को बेहूदा सलाह- 'हमारी बेटी होती तो मार डालते'

बिग बॉस-12 में जोड़ी बनकर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रिश्ता सभी की आंखों में खटक रहा है. ग्रैंड प्रीमियर के दिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया. जसलीन के घरवालों का दावा है कि उन्हें इस रिश्ते के बारें में कोई जानकारी नहीं थी. प्रीमियर वाले दिन ये सब जानकर वे स्तब्ध रह गए थे. भजन सम्राट के फैन भी उनके 37 साल छोटी लड़की से अफेयर होने पर खफा हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते का मजाक उड़ाया जा रहा है. ऐसे में जसलीन के पिता का कहना है कि लोग उन्हें फोन कर शर्मनाक और अजीब बातें कह रहे हैं.
इंटरव्यू में जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा कि ''लोग मुझे फोन कर अजीब बातें बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि बेटी को घर में नहीं घुसने देना, हमारी बेटी होती तो हम मार देते. ''
वे कहते हैं, ''लेकिन ये गलत है. मैं इन चीजों में विश्वास नहीं करता. बच्चा है उसकी जिंदगी लेने का मुझे कोई अधिकार नहीं है. ठीक है, अगर उसने गलती की है. तो उसे ही भुगतना होगा. ये उसका फैसला है. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.''
केसर मथारू का कहना है कि ''मुझे कभी जसलीन-अनूप के रिश्ते पर शक नहीं हुआ. मैं समझ रहा था कि दोनों गुरु-शिष्या बनकर शो में जा रहे हैं. अब वे बिग बॉस में गए हैं तो मैं यही कहूंगा कि अपनी इमेज को वहां सुधारें. बिग बॉस में फेयर गेम खेलें. दोनों मिलकर शो में अच्छी इमेज बनाएं.''
अनूप-जसलीन के रिश्ते के बारे में जानकर अपना रिएक्शन बताते हुए उन्होंने कहा, ''ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था. घर में सन्नाटा छा गया. सभी चिंतित हो गए. 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए. घर का पूरा माहौल बदल गया.''
जसलीन के पिता ने कहा, "मैं जसलीन की इस हरकत से काफी दुखी हूं. माइंड अपसेट हो गया और मैं दो दिनों तक किसी से बात ही नहीं कर पाया. लेकिन अब फेस तो करना ही पड़ेगा.'' ये पूछे जाने पर कि क्या वे बिग बॉस के घर में जाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ''अगर अनूप जी वहां होंगे तो नहीं जाऊंगा. अगर वो नहीं होंगे तो जाऊंगा."
जब उनसे पूछा गया कि अनूप जलोटा के साथ वे संपर्क में कैसे आए तो उन्होंने कहा- ''मैं अनूप जी को बहुत पहले से जानता था. अनूप जी, जगजीत जी, इन लोगों के साथ मैंने काम किया था. अनूप जी को मैंने ही घरवालों से परिचित करवाया था. 3-4 साल से जसलीन संगीत की तालीम अनूप जी से ले रही थी. कभी वे मेरे घर आते थे तो कभी वो उनके पास रियाज करने जाती थी.''