INDvsENG : विराट और रहाणे की पारियों से भारत 300 के पार
नॉटिंघम। विराट कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) की दमदार पारियों से भारत शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सुखद स्थिति में पहुंच गया। भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय खराब शुरुआत से उबरते हुए 87 ओवरों में 6 विकेट पर 307 रन बना लिए हैं। डेब्यू मैच खेल रहे रिषभ पंत 22 रन बनाकर क्रीज पर है। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 159 रनों की भागीदारी कर पारी को संभाला।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन और राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए अर्द्धशतकीय भागीदारी की। इस साझेदारी को वोकस् ने तोड़ा जब उन्होंने धवन (35) को स्लिप में जोस बटलर के हाथों झिलवाया। उन्होंने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। भारत इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि वोक्स ने राहुल (23) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। राहुल ने पुजारा के कहने पर रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। पुजारा 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर आदिल रशीद को कैच थमा बैठे। भारत को तीसरा झटका 82 के स्कोर पर लग गया था, इसके बाद विराट और रहाणे ने पारी को संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर पारी को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। रहाणे ने 13वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की। वे 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रन बनाने के बाद ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में एलिस्टेयर कुक को कैच दे बैठे। विराट 97 रनों पर खेल रहे थे जब आदिल रशीद की गेंद पर वे स्लिप में स्टोक्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने 152 गेंदों में 11 चौके लगाए
हार्दिक पांड्याब जब 14 रनों पर थे तब ब्रॉड की गेंद पर तीसरी स्लिप पर कीटन जैनिंग्स ने उनका आसान कैच छोड़ा। हार्दिक इसका लाभ नहीं उठा पाए और 18 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर दूसरी स्लिप पर बटलर को कैच थमा बैठे।
भारत के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। रिषभ को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप प्रदान की। वे भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी होंगे।
वाडेकर के सम्मान में काली पट्टी : पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का पिछले दिनों निधन हुआ था। उनके सम्मान में भारतीय खिलाड़ी अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे।
भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। मुरली विजय की जगह शिखर धवन को लिया गया। दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को और कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया। सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा जबकि टीम इंडिया अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी।
कुरैन की जगह स्टोक्स प्लेइंग इलेवन में
इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान जो रूट ने कहा, यह कप्तान के रूप में मेरे सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है। हमने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सैम कुरैन की जगह स्टोक्स को शामिल किया है। सैम का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बेन क्रिकेट मैदान पर वापसी को बेकरार थे। वे खुद को मैच के लिए तैयार मानते हैं।
टीम – इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), कीटन जैनिंग्स, एलिस्टेयर कुक, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत : शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह।