कार में मिली दोस्तों के साथ पार्टी करने गए व्यक्ति की लाश
गीता पैलेस के समीप खड़ी कार के अंदर लाश मिलने से पूरे उसलापुर इलाके में सनसनी फैल गई.मृतक संजय साहू आयुर्वेदिक अस्पताल में चपरासी की नौकरी करता था. शुक्रवार रात मृतक को उसके दो दोस्त घर से जबरदस्ती पार्टी करने के नाम पर देवरीखुर्द से लेकर निकले थे. वहीं आज संजय साहू की गीता पैलेस के समीप कार में लाश मिलने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची.
वाहन में मिली लाश की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने जांच के बाद पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक के फरार उन दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है, जो उसको बुला कर ले गए थे. पुलिस ने संभावना जताई कि उन्हीं ने संजय साहू की हत्या की है. मृतक की पत्नी ने देर रात तक पति के नहीं आने पर उनके दो दोस्तों के खिलाफ तोरवा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जो अब हत्या के मामले में बदल गया है.