अब विभाग प्रमुख को देना होगा स्पष्टीकरण, जनसंपर्क विभाग ने जारी किया फरमान
By NVI, 14 April, 2018, 10:53

भोपाल। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि को उनके जन्मदिन पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने फ्री हैंड दिया।
जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने तत्काल एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश के सभी अफसरों एवं प्रशासनिक विभागों के खिलाफ छपने वाले समाचारों पर एक एक्शन सिस्टम तैयार किया है। जिसके तहत जिन विभागों और अधिकारियों के विरूद्ध समाचार प्रकाशित हो रहे हैं उस पर ऑनलाईन सफाई देनी होगी। इसका मकसद सरकारी विभागों में चल रही धांधलियों और उनकी विभागीय जांच में होने वाली जगलरी को रोकना है।
सरकारी विभागों के प्रमुखों को अब उनके विभाग के खिलाफ समाचार पत्रों में छपने वाली खबरों के संबंध में अब ऑनलाइन स्पष्टीकरण देना होगा। इसके साथ ही बताना होगा कि खबर में जो विसंगति उजागर की गई है उसके लिए कौन जिम्मेदार है।