पंजाब की खराब शुरुआत, 36 रन पर गिरे 3 विकेट

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 11 का मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 36 रन बना लिए हैं.
कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को दिया बल्लेबाजी का न्योता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. बेंगलुरु ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं पंजाब ने डेविड मिलर की जगह एरॉन फिंच को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में सुनील नरेन ने 17 गेदों पर अर्धशतक बनाया था जबकि नीतीश राणा ने एक ही ओवर में विराट और एबी डिविलियर्स का विकेट निकाला था.
RCB को पंजाब के खिलाफ ब्रेंडन मैक्कुलम और एबी डिविलियर्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. मैक्कुलम ने अपने पिछले मैच में टी-20 में 9000 रन पूरे किए हैं इससे अगले मुकाबले के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
RCB को इन दो बल्लेबाजों के अलावा क्विंटन डि कॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो कोलकाता के खिलाफ असफल रहे थे.
गेंदबाजों में उमेश यादव और और क्रिस वोक्स के अलावा अपने दो स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर से इस मुकाबले में अपने रंग में लौटने की उम्मीद होगी. दोनों गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ 77 रन खर्च किए थे.
किंग्स इलेवन पंजाब
वहीं दूसरी तरफ, अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा चुकी पंजाब की टीम को अपने ओवर लोकेश राहुल एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.
राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. पंजाब चाहेगी कि इस मैच में वह क्रिस गेल और एरॉन फिंच को मौका दे जो पिछले मैच में नहीं खेले थे.
आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे 17 साल के मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में पंजाब के लिए दो विकेट लिया था और टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, करुण नायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाय. मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेंडन मैक्कुलम, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, यजुवेंद्र चहल और उमेश यादव.