भोपाल में IPL पर 8.5 लाख रुपए का ऑनलाइन सट्टा, 3 गिरफ्तार

भोपाल। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्न्ई सुपर किंग के मैच पर सट्टा लगा रहे तीन कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार कर किया गया है। बागसेवनिया में बीती रात एक फ्लैट पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपितों से 24 मोबाइल फोन, लैपटाप समेत करीब तीन लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
इस दौरान मैच पर साढ़े आठ लाख रुपए का ऑनलाइन सट्टा लग चुका था। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुख्य आरोपी फरार हो गया। फरार आरोपी और इंदौर के खाईबाज की तलाश की जा रही है। आरोपितों ने सट्टे की बुकिंग के लिए कई मोबाइल को जोड़कर बाकायदा मिनी एक्सचेंज सेंटर बना रखा था।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिव शक्ति नगर स्थित प्लॉट नंबर 37 के फ्लैट नंबर 203 में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सट्टा बुक कर रहे तीन बदमाशों को पकड़ लिया। कमरे से एलसीडी टीवी, लैपटाप, 24 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर तथा सेटअप बॉक्स समेत करीब 3 लाख रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है। रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि आरोपी अब तक 8 लाख 56 हजार रुपए का सट्टा बुक कर चुके थे।
पकड़े गए आरोपित कुख्यात बदमाश
1- प्रदीप लालवानी (32) निवासी गोकुलधाम सोसायटी करोंद। यह पूर्व में कोलार और एमपी नगर थाने में क्रिकेट पर सट्टा लगाते गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल वह राजाराम शर्मा के लिए क्रिकेट पर सट्टा लगाने का काम कर रहा था।
2- प्रकाश चंचलानी (38) निवासी शिवशक्ति नगर बागसेवनिया। यह पूर्व में टीटी नगर और खजूरी सड़क थाने में जुए के मामले में बंद हो चुका है। वह पहले लालघाटी इलाके में रहता था और बैरागढ़ स्थित एक साड़ी सेंटर पर काम करता था। इसने सट्टा लगाने के लिए किराए पर फ्लैट लिया था।
3- रोहित प्रजापति (30) निवासी दामखेड़ा सर्वधर्म कोलार रोड। वह कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करता है। क्रिकेट पर सट्टा लगाने के दौरान वह लैपटाप ऑपरेट करने का काम कर रहा था।
इंदौर के जयंती मामा के पास उतारते थे सट्टा
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजाराम शर्मा उर्फ राज शर्मा अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। इधर आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग सट्टे की रकम इंदौर में रहने वाले जयंती मामा के पास उतारते थे। पुलिस ने जयंती को भी आरोपित बनाया है। राजाराम और जयंती की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि राजा किसी भाजपा नेता का रिश्तेदार है।
पुलिस ने दिखाई चुस्ती
सटोरियों को गिरफ्तार करने में बागसेवनिया थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर, अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, एएसआई श्यामराज सिंह, एएसआई रमेश सिंह, हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, आरक्षक नरेंद्र गुर्जर तथा सुनील नहारिया की भूमिका रही।