यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारत बंद के दौरान पटरियां उखाड़ने से कई ट्रेनें हुई लेट

भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में भड़की हिंसा का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है. दिल्ली की ओर से आने वाली अधिकांश गाड़ियां पांच से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं.
भारत बंद के दौरान सोमवार को जमकर उत्पात मचाया. मध्य प्रदेश में कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया, जिसकी वजह से लगातार दूसरे दिन रेल यातायात प्रभावित रहा. भोपाल में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान है. भोपाल से जाने वाली और भोपाल की तरफ आने वाली ट्रेनें करीब 9से 10 घंटें की देरी से चल रही है. दरअसल ग्वालियर-चंबल अंचल में सोमवार को उपद्रवियों ने पटरियां उखाड़ दी थी. जिससे कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं हैं.
ट्रेनों के लिए यात्रियों के घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. राज्य के ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है.
वहीं, भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या सात हो गई है. सोमवार से लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को भी जारी है. साथ ही रेल यातायात पर भी असर बना हुआ है. ग्वालियर में 50 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग में मंगलवार को भी तनाव के हालात बने हुए हैं. यही कारण है कि ग्वालियर के तीन, भिंड के पांच थाना क्षेत्रों और मुरैना में कर्फ्यू जारी है.