इस एक्ट्रेस ने कभी सलमान खान के साथ किया था फिल्म में काम, आज टीबी का इलाज कराने को नहीं हैं पैसे

एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन दिनों टीबी और फेफड़ों से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं। ज्यादा तकलीफदेह बात यह है कि सलमान खान की हीरोइन रह चुकीं पूजा के पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं। पूजा पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी अस्पताल में भर्ती हैं। पूजा ने अपनी समस्या को लेकर नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बातचीत की है। उनका कहना है, "मुझे 6 महीने पहले पता चला कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी हो गई है। मैंने मदद के लिए सलमान खान से सम्पर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो पाई है। अगर वह मेरा वीडियो देख लेंगे तो शायद मेरी हेल्प कर देंगे।" बता दें कि पूजा साल 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' में सलमान की हीरोइन बनी थीं। आइए, विस्तार से जानते हैं पूजा डडवाल के बारे में।
पूजा के करीबियों के मुताबिक, बीमारी की वजह से उनके पति और परिवारवालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है।
पूजा डडवाल ने एनबीटी को बताया कि वह गोवा में पिछले काफी सालों से कसीनो मैनेज करने का काम करती हैं। सलमान और पूजा अभिनीत फिल्म 'वीरगति' को केके सिंह ने निर्देशित किया था। फिलहाल वह चाय पीने के लिए भी दूसरों पर निर्भर हैं।