मंदसौर: मारे गए किसानों के परिजनों से मिलकर राहुल की आंखों में आए आंसू
By NVI, 9 June, 2017, 0:25

मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत के बाद हिंसा दूसरे जिलों में भी फैल गई. किसानों के आंदोलन और उसके बाद हुई हिंसा के बाद मंदसौर कलेक्टर स्वतंत्रकुमार सिंह और एसपी ओपी त्रिपाठी हटाए गए. शिवपुरी कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव को मंदसौर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
राहुल गांधी गुरुवार को मृतक किसान के परिजनों से मिलने के लिए मंदसौर रवाना हुए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. राहुल बाइक से एमपी बॉर्डर पहुंचे. वहां से वह भीड़ में छिपकर आगे बढ़े. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. बाद में राहुल किसानों से मिले.