कैबिनेट फैसला: पहले बच्चे पर मां को मिलेंगे छह हजार रुपये
By NVI, 17 May, 2017, 21:07

देश में पहले बच्चे के जन्म पर मां को छह हजार रुपये दिये जाएंगे। केंद्र सरकार ने मातृत्व लाभ कार्यक्रम के तहत इस प्रावधान को पूरे देश में लागू करने को मंजूरी दे दी है। यह रकम तीन किश्तों में दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मातृत्व लाभ कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को प्रसूति समय में होने वाली पोषक तत्वों की कमी पूरी करने में मदद करना है। यह राशि पहले बच्चे के गर्भधारण के समय से लेकर प्रसव के समय तक तीन किस्तों में दी जाएगी।
गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान एक हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके बाद प्रसव के समय तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मां के खाते में शेष पांच हजार रुपये जमा कराएगा।